पटना: नेपाल और बिहार के जंगलों में पाई जाने वाली इस दुर्लभ छिपकली का नाम है 'गीको' जिसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जायेंगे। BMW कार से भी महंगी है इस दुर्लभ छिपकली 'गीको' की कीमत। बता दें कि इंटरनेशनल ब्लैक मार्केट में इसकी कीमत 40 लाख रुपए तक है। इससे कम में BMW 1 सीरीज और मर्सडीज बेंज की A और B क्लास की कारें आ जाती हैं।
जानकारी के मुताबिक बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज में भारत-नेपाल सीमा से एसएसबी की 19वीं बटालियन ने एक गीको के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। भारत-नेपाल सीमा पर वन्यजीवों की तस्करी अधिक होती है।
दरअशल में, गीको छिपकली के मांस का उपयोग दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में डायबिटीज, कैंसर, नपुंसकता और एड्स की परंपरागत दवाइयों के निर्माण में होता है। इसकी मांग चाइनीज ट्रेडिशनल मेडिसिन में भी है। वहीं, थाईलैंड और इंडोनेशिया जैसे देशों में इसे लोग खाते भी है। इन्हीं सब कारणों से 'गीको छिपकली' की मांग इंटरनेशनल मार्केट में बहुत ज्यादा है।
बता दें गीको पूर्वोत्तर भारत, नेपाल, बांग्लादेश, दक्षिण-पूर्व एशिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया और पश्चिमी न्यू गिनी में पाया जाता है। तस्कर खुली सीमा होने का लाभ उठाते हैं। वहीं जंगलों की कटाई से गीको के रहने के जगह खत्म होते जा रहे हैं। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर होने वाली तस्करी ने इस छिपकली को विलुप्त होने के कगार पर ला दिया है।