'ट्यूबलाइट' के पोस्टर में कुछ यूं नजर आए सलमान खान

Update: 2017-04-20 06:24 GMT
मुंबई : बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान अभिनित फिल्म 'ट्यूबलाइट' का पहला पोस्टर कल रिलीज हुआ था, आज दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है। इस नए पोस्टर में सलमान खान दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान का नया लुक बेहद ही अलग है। इस पोस्टर में सलमान का लुक थोड़ा फनी और काफी क्यूट नजर आ रहा है। सलमान सलाम कर रहे हैं और उनके गले में बूट्स पड़े हुए हैं।

वहीं, पहले पोस्टर की तरह इस पोस्टर पर भी लिखा हुआ है, 'क्या तुम्हें यकीन है?' इस पोस्टर को फिल्म डायरेक्टर कबीर खान ने आज सुबह पोस्ट किया है। उन्होंने ट्वीटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जागो सलमान आया है।'

निर्देशक कबीर खान के साथ सलमान खान की ये तीसरी फिल्म है। इससे पहले ये दोनों 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी रिकॉर्ड तोड़ फिल्में दे चुके हैं। फिल्म 23 जून 2017 को रिलीज हो रही है।
Tags:    

Similar News