इरफान खान ने मांगा मोदी, केजरीवाल और राहुल से मिलने का समय, जाने क्या मिला जबाब
नई दिल्ली: अभिनेता इरफान खान से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को मिलने के लिए तैयार हो गए है। राहुल गांधी के ऑफिस से उनसे फोन नंबर मांगा गया है। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी से नहीं मिल पाएंगे क्योंकि प्रधानमंत्री बिजी हैं। इरफान खान ने ट्वीट कर तीनों से मिलने का समय मांगा था और कहा था, देश का एक आम नागरिक हूं। आप से कुछ सवाल पूछने थे। क्या आपसे मिल सकता हूं।
Desh ka ek aam nagrik hoon. Aap se kuch sawaal pochnay the. Can I meet you @PMOIndia ?
— Irrfan Madaari (@irrfan_k) July 16, 2016
Desh ka ek aam nagrik hoon. Aap se kuch sawaal pochnay the. Can I meet you @ArvindKejriwal?
— Irrfan Madaari (@irrfan_k) July 16, 2016
Desh ka ek aam nagrik hoon. Aap se kuch sawaal pochnay the. Can I meet you @OfficeofRG?
— Irrfan Madaari (@irrfan_k) July 16, 2016
इरफान इन दिनों अपनी फिल्म 'मदारी' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं और इसी क्रम में नेताओं से मिल रहे हैं। इससे पहले इरफान खान हाल ही में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इंटरव्यू कर चुके हैं। इरफान मोदी, राहुल और केजरीवाल से इसी सिलसिले में मिलना चाहते हैं या फिर कोई अन्य सवाल उन्हें पूछना है ये अभी साफ नहीं है।
लेकिन ये पहला मौका है कि जब किसी सेलेब्रिटी ने इस तरह देश के शीर्ष नेताओं से मुलाकात का समय मांगा और उन्हें मिल भी गया।