नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का कहना है कि खुद को साफ सुथरा रखने से जीवन में अच्छे बदलाव हुए हैं। कंगना ने कहा कि मैं बहुत आलसी थी, और नहाने से तो नफरत थी। मेरे माता-पिता तंग आ चुके थे। मेरा कोई दोस्त नहीं बना, कोई अवसर नहीं मिला। फिर मैंने तत्वों और एनर्जी के बारे में काफी पढ़ा और पता चला कि ऊर्जा तीन तरह की होती है और उनमें से एक है 'स्वच्छता' जो सबसे ज़रूरी है।
'स्वच्छ भारत अभियान' पर बनी शॉर्ट फिल्म 'डोंट लेट हर गो' के लॉन्च पर कंगना ने मीडिया को ये बात बताई। फिल्म में कंगना देवी लक्ष्मी के रूप में नजर आएंगी। शॉर्ट एड में दिखाया गया है कि जो लोग कचरा फैला रहे हैं उनके यहां से लक्ष्मी जी की तस्वीर गायब हो जाती है और वहां से लक्ष्मी जी चली जाती है। प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी इस शॉर्ट फिल्म में ईशा कोप्पिकर और ओंकार कपूर भी हैं। इसके लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है।