मुंबई: संजय दत्त यानी 'मुन्नाभाई' के जीवन पर आधारित फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म को संजय के दोस्त राजकुमार हिरानी बनाने वाले हैं। इसी बात से परेशान होकर माधुरी दीक्षित नेने ने 25 साल के बाद संजय दत्त को फोन किया।
जानकारी के मुताबिक 'धकधक गर्ल' को इस बात की चिंता है कि फिल्म में उनके और संजू बाबा की प्रेम कहानी का जिक्र हुआ तो क्या होगा।
आपको बता दें कि एक वक्त संजय दत्त और माधुरी के रिश्ते काफी नजदीकी थे। चर्चे तो दोनों के शादी के भी थे लेकिन वक्त की मार की वजह से दोनों अलग हो गए। पुरानी सारी बातों को भुलाकर माधुरी जिंदगी में बहुत आगे बढ़ चुकी है और अब उनको संजू बाबा के लव स्टोरी की डर सता रहा है।
गौरतलब है कि मुंबई बम ब्लास्ट केस में फंसने के बाद माधुरी ने संजय दत्त से हर तरह के रिश्ते को खत्म कर दिया था। संजय को लेकर बनने वाली फिल्म को लेकर अभी बात चल रही है, निर्माताओं की तरफ से किसी तरह की पुष्ठि नहीं की गई है।
माधुरी ने अमेरिका के डॉक्टर श्री राम नेने से शादी कर ली थी और उनके दो बच्चे भी हैं। दूसरी तरफ संजय दत्त के भी दो बच्चे हैं उन्होंने मान्यता से दूसरी शादी की थी।