राखी सावंत ने GST का बताया अजीब फुल फॉर्म, मोदी पर सवाल पूछने पर दिया ये जवाब,देखें video
बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत का एक वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है।
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत का एक video इन दिनों यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है। CDS बॉलीवुड ट्वीट्स नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किए गए इस वीडियो में राखी मीडिया पर्सन्स से रूबरू हो रही हैं। इस वीडियो में राखी सावंत हाल ही में लागू किए गए GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) की फुल फॉर्म G***d पे मस्ती बताती नजर आ रही हैं। बातचीत में रिपोर्टर पहले तो उनसे उनकी योग दिवस पर आई तस्वीरों के ट्रोल होने और उन पर आ रही प्रतिक्रियाओं पर उनसे सवाल पूछता है, और बाद में वह अपने इस योग को हॉट योग नाम देकर कहती हैं कि यह जो हॉट योग है यह जीएसटी से होने वाले टेंशन को दूर करता है।
रिपोर्टर फिर इसी सवाल को आगे बढ़ाते हुए उनसे पूछता है कि क्या आप जीएसीट से खुश हैं? इस पर राखी रिपोर्टर को जवाब देती हैं कि उनके खुश होने से क्या होता है। राखी कहती हैं कि जीएसटी से कोई भी कैसे खुश हो सकता है सब परेशान हैं। राखी कहती हैं कि जीएसटी से राखी खुश हों या नहीं हों चलनी तो मोदी जी की ही है। राखी ने कहा कि जीएसटी सबकी बुच लगाने वाली है। रिपोर्टर के बार बार जीएसटी के बारे में सवाल पूछने पर राखी अपने ही अंदाज में कहती हैं कि मैं आपको क्यों इसका जवाब दूं। मैं सब समझती हूं कि आप मुझसे बुलवा रहे हैं लेकिन मैं नहीं बोलूंगी। मालूम हो कि विवादों से आमतौर पर नाता रखने वाली राखी का हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड को थप्पड़ जड़ती नजर आ रही थीं।