आज पेश होगा 'GST' बिल, लागू होने से देना पड़ेगा आधा टैक्स?

Update: 2016-08-03 05:42 GMT
नई दिल्ली: आज राज्यसभा में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) बिल को उम्मीद है कि विपक्षी पास करने पर सहमति दे देंगे  जीएसटी लागू होने पर पूरे देश में एक टैक्स नियम लागू हो जाएगा।  पास करने पर एक दशक से बात हो रही है लेकिन राजनीतिक रस्साकशी के कारण ये क़ानून नहीं बन पाया है। जीएसटी लागू हो जाने से लोगों को लगभग आधा यानी 17 से 18 फीसदी तक ही टैक्स देना पड़ेगा।
Tags:    

Similar News