भारत में लॉन्च हुई फोर्ड की सबसे दमदार मस्टैंग कार, कीमत है 65 लाख रुपए

Update: 2016-07-12 13:31 GMT
नई दिल्ली: आखिरकार भारत में अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड ने अपनी सबसे दमदार मस्टैंग कार को मंगलवार को लॉन्च कर दिया है। हाईएंड फीचर्स से लैस फोर्ड की मस्टैंग कार की शुरुआती कीमत 65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। पहले चरण में केवल दिल्ली और मुंबई में इसकी बुकिंग शुरू की जाएंगी। इंडियन मार्केट में फोर्ड मस्‍टैंग सीधे ऑडी और बीएमडब्‍ल्‍यू को टक्‍कर देगी।

गौरतलब है कि मस्टैंग के 52 साल के इतिहास में पहली बार कंपनी ने इस मॉडल को भारत में पेश किया है। 1964 से मस्टैंग की सेल शुरू हुई थी। इस कार में पांच लीटर वी8 पेट्रोल इंजन है और इसकी अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी इसे अपने अमेरिकी कारखाने से सीबीयू के रूप में आयात कर यहां बेचेगी। वैश्विक स्तर पर फोर्ड ने 2015 में मस्टैंग की 1.1 लाख इकाइयां बेचीं। फोर्ड की भारत में पूर्ण अनुषंगी इकाई है जो कि इकोस्पोर्ट व एंडेवर जैसे मॉडल बेचती है।



फोर्ड मस्टैंग कार की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.0 लीटर का वी-8 इंजन दिया गया है। इसकी पावर 401 पीएस और टॉर्क 515 एनएम है। यह इंजन 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। केबिन में फोर्ड का 8 इंच का सिंक-2 इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसे माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

यह मोबाइल इंटीग्रेशन, वॉयस कमांड और क्लाइमेट कंट्रोल सपोर्ट करता है। इसके साथ ही रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें लंबा और दमदार बोनट, चौड़ा पिछला हिस्सा शामिल है।

भारत आने वाली मस्टैंग में जीटी परफॉर्मेंस और ब्रेक पैकेज स्टैंडर्ड रहेंगे। इसका खास फीचर होगा 'इलेक्ट्रॉनिक लाइन-लॉक'। इसका इस्तेमाल ज्यादा ग्रिप के लिए पिछले पहियों को गर्म करने में किया जाता है। इस दौरान कार को एक्सीलेरेट किया जाता है लेकिन अगले पहिये लॉक रहते हैं। इसके अलावा नॉर्मल, स्पोर्ट्स प्लस, ट्रैक और स्नो/वेट ड्राइविंग मोड भी मिलेंगे।



Tags:    

Similar News