TV की इस संस्कारी बहू ने रेड बिकनी में ढाया कहर, देखिए- बोल्ड लुक

टीवी की इस संस्कारी बहू का ग्लैमरस अंदाज देखकर आप भी चौंक जाएंगे...

Update: 2017-08-21 06:14 GMT
TV की इस संस्कारी बहू ने रेड बिकनी में ढाया कहर, देखिए- बोल्ड लुक
Photo Credit : Instagram/dattaatinaa
  • whatsapp icon

मुंबई : टीवी की संस्कारी बहू का ग्लैमरस अंदाज देखकर आप भी चौंक जाएंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं धारावाहिक शो उतरन में एक संस्कारी बहू की भूमिका निभा चुंकी इच्छा के बारे में बता रहे हैं। हाल ही इच्छा का बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। इनकी निजी जिंदगी ऑन स्क्रीन से काफी अलग है।


Image Title


इन दिनों सोशल मीडिया पर टीना का बोल्ड बिकनी वाला अंदाज काफी वायरल हो रहा है, जिसने भी उन्हें इस शो में एक संस्कारी बहु के किरदार में देखा था वो उनका ये लुक देखकर काफी हैरान है। 


Image Title


उतरन में इच्छा की भूमिका निभा चुकीं इस एक्ट्रेस का असली नाम है टीना गुप्ता। जो कि पश्चिम बंगाल से ताल्लुख रखती हैं। वे अपनी रियल लाइफ में बड़ी ही ग्लैमरस हैं। 


Image Title


बता दें कि टीना ने अपना पहला डेब्यू 5 साल की उम्र में सीरियल 'सिस्टर निवेदिता' से किया था। टीना ऐश्वर्या राय के साथ भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में ऐश्वर्या राय के साथ बंगाली फिल्म 'चोखर बाली'(2003) में काम किया था। 


Image Title


 आपको बता दें टीना दत्ता बाद में उन्हें सैफ अली खान और विद्या बालन स्टारर फिल्म परिणीता में भी नजर आईं। 


Tags:    

Similar News