'मुन्ना माइकल' : एक दूसरे के फैन हैं टाइगर और नवाजुद्दीन, देखिए- तस्वीरें
शब्बीर खान द्वारा निर्देशित इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में टाइगर श्रॉफ, निधि अग्रवाल एवं नवाजुद्दीन सिद्दीकी दिल्ली में थे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में मीडिया से खुलकर बातें कीं...
नई दिल्ली : टाइगर श्रॉफ की अब तक तीन फिल्में अब तक रिलीज हुई हैं, जिसमें से दो ('हीरोपंती' और 'बागी') का निर्देशन शब्बीर खान ने किया है। ये दोनों ही फिल्में सफल रही थीं। अब इस जोड़ी की तीसरी फिल्म 'मुन्ना माइकल' आ रही है, जो एक्शन और डांस पर बेस्ड है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ निधि अग्रवाल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
रजानी द्वारा निर्मित एवं शब्बीर खान द्वारा निर्देशित इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में टाइगर श्रॉफ, निधि अग्रवाल एवं नवाजुद्दीन सिद्दीकी दिल्ली में थे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में मीडिया से खुलकर बातें कीं।
इस फिल्म में अपनी भूमिका, उसकी तैयारी और सामने आईं कठिनाइयों के बारे में पूछने पर नवाजुद्दीन ने कहा, 'मैं टाइगर की तरह नृत्य नहीं कर सकता, लेकिन मैंने अपनी ओर से पूरी कोशिश की है। हालांकि, मेरे लिए कोई अलग सेभूमिका नहीं थी, जिसके लिए मुझे खुद को अलग से तैयार होना था। लेकिन, डांस मेरे लिए बिल्कुल नई चीज थी और मुझे यह कहने में हिचक नहीं कि यह डांस मेरे लिए किसी भयावह अनुभव से कम भी नहीं था।