Taanaji First Look :अजय देवगन का बड़ा धमाका

फिल्म का नाम तानाजी- द अनसंग वरियर है जिसमें अजय छत्रपति शिवाजी महाराज के सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आएंगे.

Update: 2017-07-20 07:39 GMT

बॉलीवुड के स्टार अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म तानाजी- द अनसंग वारियर का पहला पोस्टर शेयर किया है। अजय देवगन की ऐतिहासिक फिल्म तानाजी का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है.

फिल्म का नाम तानाजी- द अनसंग वरियर है जिसमें अजय छत्रपति शिवाजी महाराज के सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आएंगे.
अजय ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि वह लड़ा अपने लोग, अपनी मिट्टी और अपने किंग छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए. भारतीय इतिहास का एक जाबांज योद्धा. सूबेदार तानाजी मालुसरे.


अजय जल्द ही मिलन लूथरिया की फिल्म 'बादशाहो' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज, विद्युत जामवाल और ईशा गुप्ता हैं.

Tags:    

Similar News