नई दिल्ली : सुनील ग्रोवर से लड़ाई के बाद विवादों में आए कपिल शर्मा का विवादों से पीछा ही नहीं छूट रहा है। पिछले दिनों सबकुछ भुलाकर उन्होंने अपने शो के सौंवे एपिसोड़ का जश्न मनाया लेकिन यहां भी विवाद हो गया। एक दूसरे कॉमेडियन ने उनपर अपने शो में उनके जोक चुराने का आरोप लगाया है।
आरोप लगाने वाले कॉमेडियन अभिजीत गांगुली के मुताबिक कपिल शर्मा शो के 100वें एपिसोड़ में कपिल शर्मा ने जो भाई और छोटे भाई वाला जोक सुनाया था, दरअसल वो उनका मशहूर जोक है जो वो लंबे समय से सुनाते आ रहे हैं।
अभिजीत गांगुली के मुताबिक उनका जोक इस बात पर है कि भारतीय क्रिकेट में छोटे भाई तेज गेंदबाज कैसे बन जाते हैं क्योंकि बड़ा भाई उन्हें कभी बैटिंग करने ही नहीं देता।
गांगुली के मुताबिक करीब दो हफ्ते पहले भी उन्होंने ये जोक कहा था जिसे उन्होंने यू ट्यूब पर डाला था। गांगुली का आरोप है कि कपिल शर्मा ने उनका जोक चुराया, उनका आरोप है कि शो में बंपर बनने वाले किकू शारदा भी उनका जोक चुराने की कोशिश कर रहे थे और नवजोत सिंह सिद्धू जोर-जोर से हंस रहे थे। उन्होंने अपनी सफाई में दोनों शो के लिंक भी दिए हैं।