दीपिका ने शर्म की सारी हदें की पार, जानिए- VIRAL हो रही अश्लील तस्वीर का सच!
Did Deepika Padukone Pose Naked For Maxim Magazine Cover? Truth Behind The VIRAL PIC
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण एक बार फिर से चर्चा में हैं लेकिन इस बार बात उनकी फिल्म की नहीं बल्कि मैगजीन कवर पर छपी उनकी एक कवर फोटो की है। इंटरनैट पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसके मुताबिक 'मैक्सिम' मैगजीन की इस बार की कवर गर्ल दीपिका हैं लेकिन जो फोटो नैट पर तेजी से फैल रही है उसमें दीपिका को नग्न दिखाया गया है।
Image Title
Image Title
इस मामले में 'मैक्सिम' मैगजीन का कहना है कि अब उसे वह इमेज सोशल मीडिया पर नहीं दिख रही है लेकिन हां पहले वह फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया और मोबाइल एप पर वायरल हो रही थी।
मैगजीन की टीम ने कहा कि वह इसके खिलाफ एक्शन लेगी क्योंकि इससे उसके ब्रैंड का नाम तो खराब हो ही रहा है साथ ही दीपिका की इमेज भी बिगाडऩे की कोशिश हुई है। वह जल्द ही दीपिका की टीम से बात करने के बाद एक्शन लेगी।
बता दें कि फोटो में दीपिका के साथ एक मेल मॉडल को दिखाया जा रहा था जिसके पीछे दीपिका छुपी हुई थीं और उनके चेहरे के साथ उनकी टांगें इस फोटो में दिख रही थीं।