'जग्गा जासूस' में नजर आई ऐक्ट्रेस ने की आत्महत्या, पति गिरफ्तार
मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उनके पति के खिलाफ केस दर्ज किया। ऐक्ट्रेस के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है...
नई दिल्ली : सुशांत लोक के सी ब्लॉक के एक अपार्टमेंट में सोमवार शाम सिंगर और ऐक्ट्रेस बिदिशा बेजबरवा (28) ने आत्महत्या कर ली। वह हाल ही में रिलीज फिल्म 'जग्गा जासूस' में नजर आई थीं। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उनके पति के खिलाफ केस दर्ज किया। ऐक्ट्रेस के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुवाहाटी की रहने वाली ऐक्ट्रेस ने सुशांत लोक स्थित अपने घर में मौत को गले लगा लिया। Image Title
राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई कर चुकीं बिदिशा की पिछले साल ही शादी हुई थी। उनकी मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। सूत्रों के अनुसार बिदिशा की शादीशुदा जिंदगी में कुछ प्रॉब्लम चल रही थी।
फेमस नाटक 'क्जैंटो क्जिस्टो ह्रस्टो पुस्टो महादुस्टो' में अपनी ऐक्टिंग से प्रसिद्धि पाने वाली बिदिशा सिगिंग और डांस भी करती थीं। वह असम में जाना पहचाना चेहरा थीं।
इसी बीच असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने हरियाणा के अपने समकक्ष मनोहर लाल खट्टर से बात कर इस मामले में जांच की अपील की है। फोन पर हुई इस बातचीत में उन्होंने मृतका के परिवार को न्याय दिलाने की अपील की।
Assamese actor and singer Bidisha Bezbaruah alleged suicide case: Husband Nisheet has been arrested by Gurugram Police pic.twitter.com/9ZyaLQ6Phu
— ANI (@ANI_news) July 19, 2017