इस मॉडल ने अपनी न्यूड तस्वीर शेयर कर लगाई आग!
इस तस्वीर के दौरान उन्होंने हाथ नें सिगरेट पकड़ी हुई है और कैप्शन दिया है- 'I don't smoke।'
लंदन : हॉलीवुड मॉडल केंडल जेनर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक न्यूड फोटो शेयर की है। इस तस्वीर के दौरान उन्होंने हाथ नें सिगरेट पकड़ी हुई है और कैप्शन दिया है- 'I don't smoke।'
बता दें कि 21 साल की केंडल हमेशा से ही अपनी हॉट फोटोज को लेकर सुर्खियों में रही है।
केंडल जेनर अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तसवीरें शेयर करती रहती है। उनकी इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है।
प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी खूबसूरत अभिनेत्रियां भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन फॉलोविंग में पीछे है। हॉलीवुड की मशहूर सिंगर माईली साइरस भी केंडल से फैन फॉलोविंग की रेस में पीछे है। केंडल के इंस्टा पर 827 मिलियन फॉलोवर्स है और माईली के 70 मिलियन।