जानिए,सैफ की बेटी सारा अली खान के डेब्यू को लेकर करीना ने क्या कहा ?
सारा की बॉलीवुड में एंट्री पर करीना ने कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि वह काफी क्षमतावान होने जा रही है. यह उसके जीन में है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान कभी अपने ग्लैसमरस लुक को लेकर तो कभी बेटे तैमूर संग सोशल मीडिया पर वायरल अपनी तस्वी रों को लेकर. खूब सुर्खिया में रहती है. और अब एक बयान को लेकर चर्चा में है.जल्द ही सारा अली खान बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार है. सारा की बॉलीवुड में एंट्री पर करीना ने कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि वह काफी क्षमतावान होने जा रही है. यह उसके जीन में है. वह काफी सुंदर है. मुझे विश्वास है कि वह अपनी सुंदरता और टैलेंट से इंडस्ट्री में धूम मचाने जा रही है." इस फिल्म में सारा सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करेंगी.
करीना यहां रुजूता दिवाकर की किताब 'प्रेग्नेंसी नोट्स' लॉन्च होने के मौके पर बोल रही थी. इस मौके पर करीना ने अपनी ननद सोहा अली खान के बारे में कहा, 'मैं उसे यह किताब गिफ्ट करुंगी ताकि यह उसकी प्रेग्नेंसी में मदद मिले.
करीना की प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो वे जल्दल ही 'वीरे दी वेडिंग' से वापसी करेंगी. फिल्मल में उनके अलावा सोनम कपूर और स्वकरा भास्क र भी मुख्यम भूमिका में हैं. फिल्मक को लेकर करीना फिलहाल जिम में कड़ी मेहनत कर रही है.