रैम्प पर चमकी आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की सेंसुअल जोड़ी, देखें तस्वीर
अभिनेता रणवीर सिंह रैम्प पर आलिया भट्ट के साथ उतरे. दोनों की जोड़ी को दर्शक ऐड में पहले ही देख चुके हैं. लेकिन रैम्प पर इनकी केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी.
इंडिया कोटूर वीक (ICW 2017) के गैंड फिनाले में बॉलीवुड के मस्तमौला अभिनेता रणवीर सिंह रैम्प पर आलिया भट्ट के साथ उतरे. दोनों की जोड़ी को दर्शक ऐड में पहले ही देख चुके हैं. लेकिन रैम्प पर इनकी केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी.
ICW 2017 के ग्रैंड फिनाले में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो-स्टॉपर बने. दिल्ली में आयोजित इस शो में मनीष का 'सेंसुअल अफेयर' कलेक्शन जोड़ी ने रैम्प पर बेहद खूबसूरती से उतरा.