पीएम मोदी की आपत्तिजनक फोटो शेयर करने पर कॉमेडी ग्रुप AIB के तन्मय के खिलाफ FIR दर्ज

Mumbai Police lodged FIR against Tanmay Bhat for inappropriate tweet on PM Modi.

Update: 2017-07-14 10:21 GMT
Photo : Twitter
नई दिल्ली : कॉमेडी ग्रुप एआईबी और विवादों का पुराना नाता है। यह ग्रुप एक बार फिर से मुसीबतों में घिर गया है। एआईबी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल की फोटो ट्वीट कर उनका मजाक बनाया था, जिस पर मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बता दें टि्वटर पर इसके बाद से AIB की आलोचना शुरू हो गई थी, लेकिन कॉमेडी ग्रुप ने कुछ ही देर में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। 

AIB द्वारा टि्वटर पर पोस्ट किए गए फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाला एक शख्स एक स्टेशन पर खड़े होकर मोबाइल चेक करते हुए दिख रहा है। एआईबी की हरकत जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों ने इसकी खिंचाई शुरू कर दी।
इसके बाद कॉमेडी ग्रुप ने तत्काल पोस्ट डिलीट कर दी। लेकिन तब तक मुंबई पुलिस की नजर में भी यह ट्वीट आ गया था और उसने इसे साइबर सेल को फॉरवार्ड कर दिया।

वहीं ग्रुप के एक कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने ट्वीट किया, हम जोक्स बनाते रहेंगे और जरूरत पड़ने पर इसे डिलीट भी करेंगे। जरूरत पड़े तो मांफी भी मांगेगे। हमारे बारे में कोई क्या सोचता है इससे हमें फर्क नहीं पड़ता।


Tags:    

Similar News