अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या के 'मिस्ट्री मैन' है इस नामी एक्टर के बेटे…

पिछले दिनों मुंबई के जुहू में नव्या और उनके मेल फ्रेंड मिजान को PVR के बाहर स्पॉट किया गया था और इसी दौरान दोनों कैमरे में कैद भी हुए थे.

Update: 2017-07-15 08:34 GMT
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में नव्या एक 'मिस्ट्री ब्वॉय' के साथ मूवी और डिनर डेट पर गई थीं जिनकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हुईं. अब खबरों के मुताबिक नव्या जिस 'मिस्ट्री ब्वॉय' के साथ हाल के दिनों में नजर आई थीं वह मशहूर बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मिजान हैं.
बता दें कि पिछले दिनों मुंबई के जुहू में नव्या और उनके मेल फ्रेंड मिजान को PVR के बाहर स्पॉट किया गया था और इसी दौरान दोनों कैमरे में कैद भी हुए थे.
19 साल की नव्या के साथ PVR के बाहर स्पॉट हुए मिजान तब अपने कुर्ते से चेहरा ढंकने की कोशिश कर रहे थे.
बता दें कि डिनर डेट पर भी मिजान को फोटोग्राफर्स से बचते देखा गया था.

Tags:    

Similar News