माइकल जैक्सन की मॉडल बेटी ने शेयर की टॉपलेस फोटो, फॉलोवर्स को लिखा खास संदेश
Paris Jackson poses topless on Instagram
दिवंगत पॉप सुपरस्टार माइकल जैक्सन की एकलौती बेटी और मॉडल पेरिस जैक्सन ने इंस्टाग्राम पर टॉपलेस फोटो शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए अपने 14 लाख फॉलोवर्स को एक खास संदेश दिया है। पेरिस जैक्सन ने कहा, 'नग्नता प्राकृतिक है, जिससे हम इंसान बनते हैं यह उसी का हिस्सा है।'
पेरिस आगे लिखाती है- "मैं ऐसी फोटोज पोस्ट करती रहूंगी, जिसे इससे दिक्कत है. वह मुझे अनफॉलो कर सकता है।" बता दें, पेरिस को इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
19 साल की पेरिस इंस्टाग्राम पर लिखती हैं, नग्नता की शुरुआत प्रकृति की तरह वापस जाने के लिए एक आंदोलन के तौर पर हुई है। यहां तक कि दर्शन के तौर पर इसे देखा गया। इससे हमें जमीन से जुड़ने में मदद मिलती है और यह एक खूबसूरत चीज है, जिसे हम कामुकता के तौर पर नहीं देख सकते।