बेटी के साथ पहली बार स्पॉट हुई रानी मुखर्जी, देखिए Cute तस्वीरें
Spotted Rani Mukerji with her adorable daugther adira at the airport
मुंबई : रानी मुखर्जी काफी सालों बाद बॉलीवु़ड में वापसी करने के लिए तैयार हैं।उन्होंने अपनी फिल्म हिचकी की शूटिंग भी खत्म कर ली है। रानी मुखर्जी आदित्य चोपड़ा से शादी और बेटी अदिरा के जन्म के बाद मीडिया और फिल्मों से दूरी बना रखी थी। हाल में रानी मुखर्जी अदिरा के साथ स्पॉट की गईं और उन्होंने अदिरा को मीडिया से छिपाने की भी कोशिश नहीं की।
रानी मुखर्जी जहां ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थी तो वहीं अदिरा भी पिंक ड्रेस में काफी क्यूट लग रही थीं। अदिरा की काफी लंबे समय बाद कोई तस्वीर क्लिक हुई है। रानी मुखर्जी भी इन दिनों अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में पूरी तरह जुटी हुई हैं।
अदिरा के पहले जन्मदिन पर उन्होंने अदिरा की एक तस्वीर जरूर पोस्ट की थी।