सनी लियोन के आइटम सॉन्ग की हॉट तस्वीरें हुईं वायरल, मचा रही हैं धमाल
सनी लियोन हाल ही में फिल्म ‘भूमि’ के सेट पर स्पॉट हुई, इस आइटम सॉन्ग का नाम ‘ट्रीपी-ट्रीपी’ है, जिसके लिए सनी ने शूट किया है..
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रैस सनी लियोन हाल ही में फिल्म 'भूमि' के सेट पर स्पॉट हुई। दरअसल, वह यहां आइटम सॉन्ग की शूटिंग के सिलसिले में नजर आई। इस आइटम सॉन्ग का नाम 'ट्रीपी-ट्रीपी' है, जिसके लिए सनी ने शूट किया है। इस हॉट आइटम सॉन्ग को जाने-माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य कोरियोग्राफ कर रहे हैं। सनी फोटो में काफी बोल्ड और हॉट नजर आ रही हैं।
Image Title
Image Title
इससे पहले अपने इस आइटम नंबर की बात करते हुए सनी ने कहा, "मैं गणेश और उमंग सर के साथ इस गाने पर काम कर रही हूं।इस गाने के रिहर्सल्स पहले ही शुरु हो चुके हैं।"
कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के बारे में सनी ने कहा था, "एक सख्त ट्रेनर गणेश ने कुछ कठिन स्टेप मुझे दिए हैं। मैं इसे करने में अपना बेहतर देने का प्रयास कर रही हूं. यह एक बेहतरीन धुन है जिसे यंगस्टर्स एन्जॉय करेंगे।"
बता दें कि सनी की ये तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। उनके फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। 'भूमि' संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। यह एक एक्शन-थ्रीलर फिल्म है। फिल्म इसी साल 22 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।