नई दिल्ली: NPPA ने मरीजों को बड़ी राहत दी है, उन्होंने टीबी, कैंसर, हृदय संबंधी बीमारी, अस्थमा तथा तनाव जैसी बीमारियों के इलाज में उपयोग होने वाली 42 जरूरी दवाईयों के दाम 15 फीसदी तक घटा दिए है।
नेशनल फॉर्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने 42 जरूरी दवाईयों के दाम 15 फीसदी तक घटा दिए गए है। जिन दवाओं की कीमत कम हुई है उनमे ट्युबरकुलोसिस, कैंसर, कार्डियक डिजीज, अस्थमा, एपिलैप्सी, ऑर्थराइटिस और डिप्रेशन की दवाइयां शामिल हैं।
एनपीपीए द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन में कहा है कि 45 जरूरी दवाईयों के दाम तय किए गए हैं। जिसमे 42 दवाईयों के दाम 15 फीसदी तक कम किए गए है। साथ ही अथॉरिटी ने डीपीसीओ 2013 के तहत 12 दवाइयों के रिटेल प्राइस भी तय किए गए है। एनपीपीए ने यह भी साफ किया कि मूल्य सीमा का पालन नहीं करने वाले दवा विक्रेताओं को औषधि (मूल्य नियंत्रण) आदेश, 2013 के तहत अधिक वसूली गई राशि को ब्याज सहित जमा कराना होगा।
बता दें इससे पहले सरकार ने कैंसर, डायबिटीज, बैक्टीरिया इन्फेक्शन और ब्लड प्रेशर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 56 जरूरी दवाइयों की कीमत तय की थी। इनके दाम औसतन करीब 25 फीसदी तक कम किए गए थे।