वायुसेना का लापता AN-32 विमान की तलाश दूसरे दिन भी जारी, पर्रिकर ने किया हवाई सर्वे

Update: 2016-07-23 10:29 GMT
नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी के ऊपर से लापता हुए भारतीय वायुसेना का लापता AN-32 विमान की तलाश आज दूसरे दिन भी जारी है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर बड़े स्तर पर शुरू किए गए इस तलाश अभियान की निगरानी करने के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं। उन्होंने तलाशी अभियान का हवाई सर्वेक्षण किया।

रक्षा मंत्री मोहर पर्रिकर एक खास विमान से शनिवार सुबह तांब्रम एयरबेस पहुंच गए हैं। चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुए एयरफोर्स के विमान AN-32 लापता होने के बाद वह अधिकारियों के साथ जरूरी बैठक के अलावा हालात की खुद निगरानी कर रहे हैं। रक्षा सूत्रों ने बताया कि तलाश पूरे जोरों से जारी है और अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।


तांब्रम एयरबेस से नेवल एयरक्राफ्ट पी-8 पर सवार होकर रक्षा मंत्री पर्रिकर ने सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन का एरियल सर्वे किया। इससे पहले एयरफोर्स और नेवी के अधिकारियों ने उन्हें ज्वाइंट ऑपरेशन की तमाम जानकारी दी।


सर्च और रेस्क्यू के लिए नेवी के स्पेशलाइज्ड शिप आईएनएस इनवेस्टिगेटर की मदद ली जा रही है। पोर्ट ब्लेयर से रवाना इस शिप के जरिए हाइड्रोग्राफिक चार्ट और मैप्स के साथ ही पानी के अंदर काफी बारीकी से खोज जारी है।

कल चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुआ भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान लापता हो गया था। इस विमान में चार अधिकारियों समेत 29 लोग सवार थे। इस विमान में सवार 29 लोगों में दो पायलटों और एक नेविगेटर समेत चालक दल के छह सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा, एक अधिकारी समेत वायुसेना से 11 कर्मचारी, थलसेना से दो कर्मचारी, तटरक्षक बल से एक कर्मचारी और नौसेना से 9 कर्मचारी शामिल हैं। लापता लोगों के परिजन काफी चिंतित हैं और वह खोज अभियान से कुछ सूचना प्राप्त होने का इंतजार कर रहे हैं।

एएन-32 विमान ने चेन्नई के ताम्बरम से सुबह साढ़े आठ बजे उड़ान भरी थी और उसके 16 मिनट बाद उससे आखिरी बार संपर्क किया गया था। यह विमान दोबारा ईंधन भरे बगैर चार घंटों तक उड़ सकता है। भारतीय वायुसेना, नौसेना और तटरक्षक बल ने व्यापक खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया है, जिसमें एक पनडुब्बी, आठ विमान और 13 पोत लगाए गए हैं।

वायुसेना ने लापता विमान की खोज के लिए C130J विमान भी तैनात कर दिया है। चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच कोई एयरस्ट्रिप नहीं नहीं है, लिहाजा विमान कहीं लैंड नहीं कर सकता। हालांकि, अधिकारी अभी विमान के क्रैश को लेकर बातचीत नहीं कर रहे हैं। एनएन-32 विमान में रबर के बोट होते हैं, इनमें हर बोट पर 7 यात्री सवार हो सकते हैं। इसके अलावा उस पर राशन भी होता है। हर रबर बोट में एक लोकेटर बीकन होता है, जो सिग्नल देता है। 
Tags:    

Similar News