ढाका के हमलावर मुस्लिम है तो में नहीं हूँ .......?

Update: 2016-07-04 10:36 GMT

मुंबई 

फ़िल्मी कलाकार सलमान खान के पिता सलीम खान ने ढाका हमला को लेकर मुस्लिम समाज पर हमला बोला है. सलीम ने कहा है कि यदि किसी भी वजह से वे (हमलावर) मुस्लिम हैं, तो मैं नहीं।" इसके पहले बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा था कि वे कैसे मुस्लिम हैं जो रमजान में बेकसूरों को मार रहे हैं? वहीं, रविवार को काॅन्ट्रोवर्शियल राइटर तस्लीमा नसरीन ने कहा- "इस्लाम अमन का मजहब नहीं है।" एक्टर इरफान खान भी बोले- "इस घटना पर मुस्लिम कम्युनिटी कैसे चुप है?" बता दें कि शुक्रवार रात ढाका के डिप्लोमैटिक एरिया में बने एक रेस्टोरेंट पर हमले में 6 आतंकियों ने 20 विदेशियों को मार डाला था। इनमें एक भारतीय लड़की तारिषि भी शामिल थी




सलीम खान ने इस हमले को लेकर चार ट्विट किये है. ढाका हमले की निंदा करते हुए कहा है कि "थोड़े-थोड़े वक्त बाद दुनियाभर में ऐसे हमलों में शामिल लोग खुद को मुस्लिम कहते हैं।"

 "एक मुस्लिम होने के लिए पैगम्बर और कुरान को फॉलो किया जाता है। मैं नहीं जानता कि ये लोग क्या फॉलो करते हैं, लेकिन वे इस्लाम को फॉलो नहीं करते हैं।"

 " यदि किसी वजह से वे मुस्लिम हैं, तो मैं नहीं। पैगम्बर कहते हैं कि एक निर्दोष इंंसान को मारना इंसानियत को मारने के समान है।"
 
"इस ईद पर हमारी प्रार्थना तब तक पूरी नहीं होगी, जब तक हम इसे घिनौने काम की निंदा नहीं करते।"

Tags:    

Similar News