आज के सबसे बड़े सर्वे में हिस्सा लें, क्या नीतीश को तेजस्वी को हटाना चाहिए?
पटना : बिहार में सियासी घमासान लगातार जारी है। JDU की ओर से लालू प्रसाद की पार्टी को चार दिन का अल्टीमेटम दिया है। जेडीयू ने कहा है कि अगर चार दिन के भीतर लालू तेजस्वी के इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं कर पाते तो फिर जेडीयू कोई निर्णय कर सकती है।#qp_main1115099 .qp_btna:hover input {background:#00355F!important} #qp_all1115099 {max-width:815px; margin:0 auto;}
बैठक में नीतीश कुमार ने साफ-साफ़ शब्दों में कहा कि अगर ये मामला उनकी पार्टी के नेता पर होता तो अब तक वो कार्रवाई कर चुके होते। लेकिन ये मामला दूसरी पार्टी यानी आरजेडी से जुड़ा है, ऐसे में तेजस्वी के इस्तीफे पर आरजेडी को ही फैसला लेना होगा।
आज के सबसे बड़े सर्वे में हिस्सा लें, क्या नीतीश को तेजस्वी को हटाना चाहिए?