क्रिकेटर उमेश यादव के घर चोरी, 45000 रुपये और मोबाइल ले उड़ा चोर
उमेश यादव की शिकायत पर फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दिया है...
नई दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाद उमेश यादव का मोबाइल फोन और 45000 रुपये चोरी हो गया है। बताया जा रहा है कि ये चोरी उमेश यादव के नागपुर स्थित घर से हुआ है। उमेश यादव की शिकायत पर फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दिया है।
दरअसल सोमवार को उमेश यादव ने नागपुर के RBI में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नियुक्त हुए और अपना कार्यभार संभाला। नौकरी के पिछले कई दिनों से उमेश यादव नागपुर स्थित अपने घर पर थे। इसी दौरान ये चोरी हो गई।
बताया जा रहा है कि इस वारदात के वक्त उमेश घर पर नहीं थे। चोरी की बात तब सामने आई जब सोमवार शाम उमेश यादव वापस घर आए और ताला टूटा हुआ देखा। जब उन्होंने घर के सामान की जांच की तो पाया कि 45000 रुपए और एप्पल का एक फोन गायब था।