श्रीलंका दौरे के लिए खिलाड़ियों ने बदलें हेयर स्टाइल, देखे picks
टीम इंडिया श्रीलंका दौरे के लिए निकल चुकी है। टीम इण्डिया इस दौरे पर 3 टेस्ट 5 वनडे और 1 ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेलेंगी।
नई दिल्ली: टीम इंडिया श्रीलंका दौरे के लिए निकल चुकी है। टीम इण्डिया इस दौरे पर 3 टेस्ट 5 वनडे और 1 ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेलेंगी। दौरे का अंत कोलंबों में टी-20 मैच के साथ होगा चोटिल सलामी बल्लेबाज मुरली विजय कलाई में चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन को टीम में जगह मिली है।
इस दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने अपने हेयरस्टाइल बदल लिए हैं। हाल के दिनों में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी के चलते सुर्खियां बटोरने वाले हार्दिक पांड्या को भी टीम में जगह दी गई है। वैसे पांड्या अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी जाने जाते हैं। दौरा शुरू होने से पहले पांड्या ने अपना लुक बदल लिया है। अपनी नई हेयरस्टाइल की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. तस्वीर पोस्ट करते ही वायरल हो गई।
हार्दिक पांड्या के अलावा अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भी अपने हेयरस्टाइल बदल लिए हैं। मशहूर हेयर स्लाइलिस्ट आलिम हाकिम ने इन सभी खिलाड़ियों का लुक बदला है। हार्दिक पांड्या ने भी हेयर स्टाइलिस्ट हाकिम की तारीफ करते हुए अपनी तस्वीर के साथ लिखा है- वाकई! आप एक जादूगर हैं, तभी तो हम आपको इतना चाहते हैं। तस्वीरों के इस कोलाज में आलिम हाकिम भी नजर आ रहे हैं।