'जुबानी जंग' के बाद शास्त्री ने मीडिया रिप्रेजेंटेटिव पद से दिया इस्तीफा
नई दिल्ली: रवि शास्त्री ने आईसीसी के मीडिया रिप्रेजेंटेटिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। शास्त्री ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा सौंपा। माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य सौरव गांगुली के साथ तू-तू मैं-मैं के बाद उन्होंने यह फैसला लिया।
टीम इंडिया के कोच पद को लेकर शास्त्री ने गांगुली पर आरोप लगाया था कि वो उनके इंटरव्यू के दौरान मौजूद नहीं थे। गांगुली का ऐसा करना अपमानजनक था। शास्त्री के इस तरह के बयानों के बाद गांगुली ने उन्हें आड़े हाथों लिया था।
गांगुली ने कहा था, अगर शास्त्री को लगता है कि मेरी वजह से वह कोच नहीं बने तो वह मूर्खों की दुनिया में रहते हैं। इतना ही नहीं गांगुली ने यहां तक कहा था कि शास्त्री को इंटरव्यू देने के लिए कमिटी के सामने होना चाहिए था बजाय बैंकॉक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना प्रेजेंटेशन देने के।
इसके अलावा शास्त्री ने यह भी कहा था कि अब उन्हें क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक चाहिए।