11 वी मे प्रवेश न मिलने पर कुंए में कूदकर दी जान

Update: 2016-07-26 16:50 GMT

बुलडाणा दयाल सिंह चाहवाण

 

बुलडाणा जिले के मेहकर तहसील अंतर्गत घाटनांद्रा गांव में कु.जया विजय राठोड ने कुंए में कूदकर जान दे दी है. घटना के अनुसार छात्रा कु जया खामगांव की जे वी नवयुग विद्यालय की कक्षा में पढती थी.


मिली खबर के अनुसार 10 वी की परीक्षा मे  कम अंक होने के कारण छात्र को 11 वी प्रवेश नही मिला . जया को 10 वी मे 45 प्रतिशत अंक मिले थे और जया को आगे पढना चाहती थी.  इस छात्रा के पिता के पास 2 एकड खेती थी. वह खेती का  व्यवसाय करके अपनी बेटी को पढाकार बडे ओहदे पर देखना चाहते थे . इसके कारण जया के पिता दररोज  मन लगाकर मेहनत करते थे. इस किसान पर 40 हजार कर्ज भी था . ऐसे परीस्थिती मे 11 वी प्रवेश नही मिला, इस कारण छात्रा डिप्रेशन का शिकार हो गई. कुंए में कूदकर जान दे दी.


छात्रा के पिता सुभाष भामजी राठोड ने इस तरह की तहरीर जाने फळ पुलीस थाने में दी. इस कारण खामगांव की कॉलेज मे 11 वी को प्रवेश नही मिला और डोनेशन भरने के लिये पैसे नही होने के कारण कु.जया विजय राठोड ने गावं मे ही कुऑ मे कूदकर जान दे दी. 

Tags:    

Similar News