हाफ़िज़ व सलाउद्दीन का सर काटने वाले को ATF देगा 50 लाख का इनाम - वीरेश शांडिल्य
नई दिल्ली
दूध मांगोगे तो खीर देंगे,कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे उपरोक्त शब्द एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहे यह उन्होंने हाफिज सईद को जवाब देते हुए कहे और उसके ब्यान का जवाब दिया की वह कश्मीर को पाकिस्तान बनाने की बात करता है l उन्होंने कहा पाकिस्तान आस्तीन का सांप है और पाकिस्तान बोली नहीं गोली की भाषा जानता है l
एटीएफआई एवं ब्राह्मण महापंचायत के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने हिजबुल मुजाहिदीन के सईद सलाउद्दीन व लश्कर-ए-तोयबा के हाफिज सईद को दिल्ली तक आतंकी हमलों की धमकी देने व कश्मीर में आज़ादी की जंग छेड़ने की धमकी देने पर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया की और से घोषणा की जो इन दोनों आतंकियों का सर काट के लाएगा उनको फ्रंट द्वारा 50-50 लाख का इनाम व मुफ्त कानूनी सेवा दी जाएगी और उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री से मांग की है की वह पाकिस्तान पर कोई विश्वास न करें और पाक के साथ तमाम मैत्री संबंध छोड़ दें और बस सेवा को तुरंत बस करें क्योंकि इसी बस के माध्यम से घुसपैठ कर रहे है l शांडिल्य ने कहा वह आप व फ्रंट के लोग भी इन दोनों आतंकियों को मौत के घाट उतारने के लिए आतुर है अगर मौका लगा तो वह भी पीछे नहीं हटेंगे l
एटीएफआई एवं ब्राह्मण महापंचायत के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने हिजबुल मुजाहिदीन के सईद सलाउद्दीन व लश्कर-ए-तोयबा के हाफिज सईद को दिल्ली तक आतंकी हमलों की धमकी देने व कश्मीर में आज़ादी की जंग छेड़ने की धमकी देने पर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया की और से घोषणा की जो इन दोनों आतंकियों का सर काट के लाएगा उनको फ्रंट द्वारा 50-50 लाख का इनाम व मुफ्त कानूनी सेवा दी जाएगी और उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री से मांग की है की वह पाकिस्तान पर कोई विश्वास न करें और पाक के साथ तमाम मैत्री संबंध छोड़ दें और बस सेवा को तुरंत बस करें क्योंकि इसी बस के माध्यम से घुसपैठ कर रहे है l शांडिल्य ने कहा वह आप व फ्रंट के लोग भी इन दोनों आतंकियों को मौत के घाट उतारने के लिए आतुर है अगर मौका लगा तो वह भी पीछे नहीं हटेंगे l