लखनऊ
अपनी बेटी की अस्मिता की लडाई में लड़ रही पूर्व बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाती सिंह की तबियत बिगड़ गयी है. स्वाती को अचानक तेज बुखार, सर दर्द और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद हस्पताल ले जाया गया है. बसपा नेताओ द्वारा अपने परिवार की महिलाओं और अपनी बेटी के लिए बोले गए अपशब्दों से आहात स्वाती अस्मिता की लडाई का प्रतीक बन कर उभरी हैं.
Dayashankar's wife Swati Singh hospitalised in Lucknow. pic.twitter.com/KRWE2TRj0o
— ANI UP (@ANINewsUP) July 26, 2016
हालाँकि स्वाती के बहाने बीजेपी ने अपनी सियासत तेज कर दी है मगर खुद स्वाती इसे महज महिला सम्मान का संघर्ष ही बनाये रखना चाहती है. स्वाती को इलाज के लिए फिलहाल लखनऊ के सूरज कुंड स्तिथि के.के. अस्पताल में भर्ती किया गया है.