अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस पर फायरिंग, फरह थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव की मौत, एसपी मुकुल द्विवेदी समेत 4 पुलिस कर्मी गम्भीर घायल

Update: 2016-06-02 14:22 GMT


मथुरा के जवाहरबाग में गुरुवार को जब पुलिस प्रशासन बीते तीन सालो से धरने के नाम पर कब्जा खाली करने गई तो पुलिस टीम पर असलहों से फायरिंग शुरू हो गई. जिसमें फरह के एसएचओ संतोष कुमार यादव की मौत हो गई है. वहीं एसपी मुकुल द्विवेदी समेत 4 पुलिस कर्मी गम्भीर रुप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर भारी तदद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.



आपको बता दें, कि धरने के नाम पर कथित यूनियन के लोगो ने बीते तीन सालो से जवाहरबाग पर कब्जा कर रखा है.जिला प्रशासन ने पहले भी कई बार नोटिस देकर जवाहरबाग को खाली करने का आदेश दिया था. लेकिन कथित यूनियन अध्यक्ष रामवृक्ष और उनके लोगो ने खाली नही किया. जवाहरबाग मथुरा सिटी सेंटर का सबसे बड़ा पार्क है.जो प्रशासन की बड़ी लापरवाही के कारण 3 साल से यूनियन के कब्जें में था.


जब पुलिस और जिला प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ जवाहरबाग को खाली कराने पहुंची तो यूनियन के अध्यक्ष रामवृक्ष के गुर्गों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर लाठचार्ज किया. जिससे गुस्साई भीड़ ने जवाहरबाग में आग लगा दी. पुलिस ने मौके से एक दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लिया है

Tags:    

Similar News