एक घंटे में 70 फोन किसको किये रामवृक्ष ने?

Update: 2016-06-10 05:41 GMT
मथुरा
जवाहर बाग में मिले मोबाइलों की कॉल डिटेल के आधार पर अब कई खुलासे हो रहे हैं। आपरेशन जवाहर बाग के बाद पुलिस ने बाग से बीस मोबाइल फोन मौके से बरामद किए थे। इनमें रामवृक्ष का भी मोबाइल फोन बताया जा रहा है। रामवृक्ष, चंदनबोस, वीरेश यादव और राकेश गुप्ता के नंबर पहले से भी खुफिया एजेंसियों पर थे। कॉल डिटेल से पता चला है कि रामवृक्ष और राकेश गुप्ता के मोबाइल पर समान नंबरों से कॉल की जाती थी।

एक बार तो एक घंटे में 70 कॉल का रिकार्ड है। ये कॉल आपरेशन जवाहर बाग से एक-दो दिन पहले की बताई गई हैं।
पुलिस की सर्विलांस टीम ने दो दिन से इन मोबाइल नंबरों को खंगालना शुरू किया है। जवाहर बाग से जो रजिस्टर बरामद हुआ था उसमें भी 50 मोबाइल नंबर थे। इन नंबरों को भी ट्रेस किया जा रहा है। इस समय पुलिस ने जवाहर बाग प्रकरण में 250 नंबरों को सर्विलांस पर लगा रखा है। बताया गया कि रामवृक्ष यादव, राकेश गुप्ता, चंदनबोस और वीरेश यादव के नंबरों पर सबसे ज्यादा कॉल हैं।

संदेश भी पढ़े गए हैं। कई जगह लिखा है जल्द ही लोग जवाहर बाग पर पहुंच जाएंगे। इन मोबाइल नंबरों पर मध्यप्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार से फोन आए हैं। चार नंबर तो कोल्ड स्टोर संचालकों के बताए जा रहे हैं। जबकि एक आटा मिल मालिक का है। माना जा रहा है कि यहां से ही रसद की सप्लाई की जाती होगी। पुलिस का दावा है कि इन मोबाइल नंबरों के जरिए जल्द ही कुछ न कुछ साक्ष्य हाथ लग जाएगा। वहीं जो नंबर रजिस्टर से मिले हैं वह सभी बंद जा रहे हैं।
Tags:    

Similar News