स्मृति ईरानी को कपड़ा मंत्री बनाये जाने पर जदयू नेता अली अनवर का आपत्तिजनक बयान

Update: 2016-07-07 08:12 GMT
केंद्रीय कैबिनेट में हुए हाल ही में बदलाव में स्मृति ईरानी को एचआरडी से हटा कर कपड़ा मंत्रालय दिए जाने पर जदयू के सांसद अली अनवर ने बेहद ही आप्पत्ति जनक बयान दिया है | अली अनवर ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बहस के दौरान स्मृति का मंत्रालय बदले जाने से जुड़े सवाल पर यह बयान दिया था ,कहा था कि अच्छा हुआ कपड़ा मंत्रालय दिया गया है ,कम से कम तन ढकने के काम तो आयेगा | 

अली अनवर के इस ब्यान से चारो तरफ उनकी और नितीश कि पार्टी कि आलोचना हो रही है | भाजपा प्रवक्ता संजू वर्मा ने कहा कि जदयू का यह इतिहास है कि उसके नेता सन्दर्भ से इतर बोलते है | उनकी महिलाओं से घ्रणा कि मानसिकता प्रकट होती है | स्मृति ईरानी पर कमेंट करने कि बजाय जदयू को अपने घर को बेहतर करने पर ध्यान देना चाहिए | और अली अनवर को बिना शर्त माफ़ी मांगनी चाहिए | वहीँ बीजेपी नेता सिध्दार्थ नाथ सिंह ने कहा कि यह स्मृति ईरानी के लिए किया गया घटिया कमेंट है |नितीश कुमार के मन में महिलाओं के प्रति ज़रा भी सम्मान है तो ,अली अनवर को हटाए | 


आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वाश ने भी अली अनवर के इस बयान पर अपनी प्रतिकिर्या दी है | कुमार विश्वाश ने अली अनवर का नाम लिए बिना ऐसे अनैतिक बताया | कुमार विस्वाश ने ट्वीट किया ,असभ्य ,अशालीन व निंदनीय टिपण्णी | राजनैतिक असहमति में नैतिक मर्यादा भूलना ज्यादा अनैतिक होता है |



वहीँ इस पर अली अनवर ने कहा कि मेरी टिपण्णी में कुछ भी सेक्सुअल नहीं है | मेने कुछ भी गलत नहीं कहा है | माफ़ी मांगने कि जरूरत नहीं है | 
Tags:    

Similar News