नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कांग्रेस पार्टी के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनने से कथित तौर पर इनकार कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, इस वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने पार्टी की ओर से मिले इस ऑफर में रुचि नहीं दिखाई। पार्टी सूत्रों के अनुसार, शीला ने पार्टी से स्पष्ट कहा है कि वह उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए पार्टी का मुख्य चेहरा बनने के लिए तैयार नहीं हैं।
बता दें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पार्टी को प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए ब्राह्मण उम्मीदवार तय करने का सुझाव दिया था। शीला उस लिहाज से सभी शर्तों को पूरा करती थीं। लेकिन अब शीला के इनकार के बाद पार्टी के लिए दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
शीला को राज्य में पार्टी का चुनावी चेहरा बनाने की कोशिशों पर कर्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई थी, मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी।