PM मोदी पर 'आप' का निशाना, झूला झुलाने,लाखों का सूट पहनने से नहीं चलती कूटनीति
नई दिल्ली: मोदी सरकार पर निशाना साधने का कोई भी मौका आम आदमी पार्टी (आप) नहीं चूक रही। सियोल में भारत की परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (NSG)का सदस्य बनने की मुहिम में आई बाधा को लेकर 'आप' ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर हमला बोला है।
दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़ा किया है। मनीष सिसौदिया में इस मामले में सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं।
एक ट्वीट में कहा गया है, 'NSG के मुद्दे पर हमें नाकामी मिले तो यह चीन की चालाकी लेकिन अगर हम जीत गये होते तो मोदी, मोदी जप रहे होते। तमाशे की कूटनीति को तमाचा लगा है।'
हारे तो चीन की चालाकी, और अगर जीते होते तो? मोदी मोदी जप रहे होते। तमाशे की कूटनीति को तमाचा लगा है। कुछ तो शर्म करो https://t.co/umtKLdOwh4
— Manish Sisodia (@msisodia) June 24, 2016
सिसौदिया ने लिखा, 'झूला झुलाने, बिरयानी खिलाने और लाखों रुपये का सूट पहनने से कूटनीति नहीं चलती।'
झूला झुलाने, बिरयानी खिलाने और 10-10 लाख के सूट पहनकर दिखाने से दुनिया में कूटनीति नहीं चलती। https://t.co/umtKLdOwh4
— Manish Sisodia (@msisodia) June 24, 2016
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि प्रधानमंत्री विदेश नीति के मोर्चे पर 'नाकाम' रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी विदेश ''यात्राओं'' के दौरान क्या कुछ किया, इस बारे में उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए।
क्या NSG पर देश की हार के लिए, राज्यों को कमज़ोर करने में व्यस्त PMO से सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए?है कोई या सवाल पूछने वाले भी सब व्यस्त है?
— Manish Sisodia (@msisodia) June 24, 2016