मुख्यमंत्री ने शहीद मुकुल द्विवेदी के परिजनों से की मुलाकात

Update: 2016-06-13 08:20 GMT

मथुरा 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मथुरा के जवाहर बाग़ काण्ड में शहीद हुए एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी के परिजनों से मिलकर उन्हें 50 लाख का चेक प्रदान किया साथ ही हर तरह की मदद का आश्वाशन भी दिया 

मुख्यमंत्री ने शहीद एसपी के परिजनों को मुआवजे की राशि सौंपी। गौरतलब है कि मथुरा हिंसा में शहीद हुए परिजनों को यूपी सरकार ने 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की थी। सीएम ने शहीद एसपी सिटी मुकुल दि्वेदी की पत्नी को नियुक्ति पत्र भी सौंपा  यूपी सरकार ने शहीद के परिजनों को नौकरी देने की भी घोषणा की थी। 




सीएम शहीद एसपी के परिजनों से मिलने आज मथुरा के सिविल लाइन क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी पहुंचे। परिजनों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज पुलिस लाइन में मीडिया से मुखातिब होंगे।  

गौरतलब है कि यूपी सरकार ने पहले ही मथुरा हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग उठ रही है। विदित हो कि मथुरा के जवाहर बाग को कथित सत्याग्रहियों से खाली कराने के दौरान एसपी सिटी मुकुल दि्वेदी और थानेदार संतोष यादव शहीद हो गए थे। 

Tags:    

Similar News