कटिहार: भूमि विवाद को लेकर सगे भाई ने भाई-भाभी समेत, दो भतीजियों को जिंदा जलाया
संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिसमें भाई ने भाई के परिवार के सभी सदस्यों को घर में बंद करते हुए जिंदा आग के हवाले कर दिया।
कटिहार: संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिसमें भाई ने भाई के परिवार के सभी सदस्यों को घर में बंद करते हुए जिंदा आग के हवाले कर दिया। बता दे कि आसपास के लोगों को घटना की जानकारी तब हुई जब आग में घिरे लोग जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, सभी की तड़प-तड़प कर मौत हो गई थी। इस दर्दनाक वाकये में पति-पत्नी और दो बेटियां जिंदा जल गईं।
मामला बिहार के कटिहार जिले का है जहां के बारसोई के चौनदी गांव के मल्लाह टोले मे यह दर्दनाक घटना घटी। अपर पुलिस अधीक्षक छोटेलाल प्रसाद यादव ने बताया कि मृतकों में केदारनाथ सिंह 45, उनकी पत्नी प्रतिमा देवी 40 और दो पुत्री सोनी कुमारी 18 और डिंपल कुमारी 16 शामिल हैं। मौके पर पहुंची नजदीकी थाने की पुलिस ने सभी के लाशों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा तथा मृतक के भाई पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने लगी। घटना को अंजाम देने के बाद वह कहीं फरार हो चुका था।
मृतक के पुत्र लक्ष्मण कुमार ने बताया कि रविवार की रात वह अपने दादा कौशलचंद्र दास के पास सो रहा था। लगभग दो बजे बहुत जोर से विस्फोट की आवाज हुई। नींद खुली, तो देखा कि उसके माता-पिता एवं दो बड़ी बहनें जिस कमरे में सोये थे, उस घर से आग की लपटें निकल रही हैं। कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। विस्फोट की आवाज से परिवार के अन्य सदस्य भी जग गये। लेकिन, उसके चाचा मनोज कुमार सिंह गायब थे। उनके कमरे में ताला लगा हुआ था।
आरोपित मनोज कुमार सिंह मेरे पिता केदारनाथ सिंह के घर के बगल वाले कमरे में ही सोते थे। सभी ने दावा करते हुए कहा कि मृतक के भाई मनोज कुमार सिंह से जमीन न बेचे जाने को लेकर विवाद चल रहा था, इस कारण उसके भाई ने ही खिड़की से पेट्रोल डाल कर आग लगायी होगी। घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। आक्रोशित ग्रामीण आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।