अगले दो दिन में थम जाएगा सूबे में मचा राजनैतिक घमासान

Political giggles in the next two days will subside in the next two days

Update: 2017-07-24 06:35 GMT
प्रधानमंत्री के साथ भोज में शामिल हो कर लौटने के बाद से ही सभी दल के छोटे से लेकर बड़े नेता तक अपना आकलन दावे के साथ पेश कर रहे हैं। पार्टी चाहे कोई हो एक बात समान है। अगले दो दिन में सूबे के राजनैतिक आसमान में मची उथल पुथल थम जाएगी। तेजस्वी की बर्खास्तगी पर भी किसी को शक नही है। दो दिन में तेजस्वी को बर्खास्त करने के बाद क्या नीतीश कुमार लालू प्रसाद के सहयोग से सरकार चला पाएंगे।। कांग्रेस साथ दे तो भी राजग की जरूरत पड़ रही है। करीब डेढ़ साल पहले कुछ नेताओ के ऐसी पहल की बात उड़ी थी पर कुछ धरातल तक नही आया था।

बस यही वह बिंदु है जहां लोग कुछ अटक रहे है। लेकिन जैसे ही महामहिम राष्ट्रपति कोविंद जी के शपथग्रहण समारोह में राज्य के राजग घटकों को दिल्ली बुलाने की चर्चा हुई , यह खुल कर सामने आ गया कि एक बार फिर जदयू राजग साथ साथ हो सकते हैं। हालांकि अभी दोनो दल खोदने पर भी कुछ बोल नही रहे पर मुस्कान कह रही है कुछ तो है जिसकी पर्दादारी हो रही है।

चलिए यदि राजग जदयू फिर साथ आये तो जदयू को सेंट्रल में 7 से 8 पद मिल सकते हैं।स्टेट में पहले की तुलना में कुछ कम पर भी संतोष करना पड़ सकता है।

खैर राजनीति में अंतिम सच कुछ नहीं होता है, लेकिन एक बाद तय है कि अगले दो दिन तमाम नेताओं को नींद नही आयेगी।
पवन मिश्र 
तेजस्वी यादव ने कही सनसनी खेज बात, बिहार में फिर मचा हडकम्प!
बिहार में राहुल नीतीश की मुलाकात के बाद जो हुआ वो सुनकर चौंक जायेंगे!
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के विदाई भोज में शामिल होने दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, पटना में पोस्टर वार शुरू
लालू यादव दे सकते हैं अब ये नया फॉर्मूला, बीजेपी के मंसूबों पर फेरेंगे पानी चाहे देनी पड़े कुर्बानी!
लालू यादव और राबड़ी देवी को बड़ा झटका, विशेषाधिकार का दर्जा खत्म!




Similar News