केंद्रीय मंत्री के एस्कॉर्ट गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत, ग्रामीणों ने गाड़ी में आग लगाने का किया प्रयास
मसौढ़ी: पटना-गया रोड पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव की एस्कॉर्ट गाड़ी की टक्कर से 19 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान वीर गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई। एस्काॅर्ट पार्टी के छह जवान भी घायल हो गए।
वही पुलिस ने बवाल की आशंका को देख शव को उठा लिया और फौरन पीएमसीएच भेज दिया। इधर, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने तीन जगहों पर सड़क जाम कर पुलिस पर पथराव किया। पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
रामकृपाल शनिवार को मसौढ़ी में बीपीएल परिवारों को एलपीजी बांट कर पटना लौट रहे थे। मंत्री की गाड़ी के पीछे पहुंचने के फेर में एस्कॉर्ट वाहन की विपरीत दिशा से आ रहे राहुल की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई।
दुघर्टना के बाद गुस्साए लोगों ने एस्कॉर्ट पार्टी की गाड़ी में आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें आग लगाने से रोक दिया। इधर ग्रामीणों ने सेवधा, देवधा व वीर के पास सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया और पुलिस पर रोड़ेबाजी की।
उनका आरोप था कि पुलिस ने परिजनों के पहुंचने के पूर्व ही आननफानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।