बिहार में मंत्री की मांग- केंद्र सरकार बदले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का नाम

Update: 2016-07-14 11:50 GMT
बिहार: ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का नया नामकरण हो। मंत्री ने कहा कि चुकि पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 100 फीसदी राशि केंद्र सरकार देती थी इसलिए उस समय इस योजना का नाम प्रधानमंत्री के नाम पर ठीक था।

लेकिन चुकि अब प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 40 फीसदी राशि राज्य सरकार को भी देना पड़ रहा है ऐसे में इस योजना का नाम अब बदल देना चाहिए। बिहार सरकार के मंत्री के प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का नाम बदलने की मांग पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है।

बीजेपी नेता नन्द किशोर यादव ने मंत्री के बयान का जबाब देते हुए कहा कि शैलेश कुमार अभी नए-नए मंत्री बने हैं ऐसे में उन्हें कुछ चीजों को सीखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पीएम के नाम पर है न की किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर। राज्य में भी सीएम के नाम पर कई योजनाएं होती हैं, ऐसे में मंत्री का योजना के नाम पर सवाल उठाना जायज नहीं है।
Tags:    

Similar News