गाजियाबाद: मसूरी इलाके में हिंडन नदी पर बने पुल पर बच्चे ट्रेन के आगे स्टंट करते नजर आए। बच्चे पुल पर खड़े होकर ट्रेन आने से ठीक पहले नदी में कूदते है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इतना ही नहीं इन बच्चों के बीच रोमांच को बढ़ाने वाली शर्त लगती है कि आखिर कौन इस रेलवे ट्रैक पर कितनी देर तक तूफानी रफ़्तार से आ रही ट्रेन के सामने खड़ा होता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सभी हैरान और परेशान हैं।
फिलहाल, यह वीडियो स्थानीय पुलिस के साथ-साथ रेलवे के अधिकारियों के पास भी जा पहुंचा है। अभी अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। वीडियो की जांच के बाद ही मामले पर कुछ कहने की बात कर रहे हैं।