PM मोदी को साईकोपेथ बोल सकते है केजरीवाल - कुमार विश्वास

Update: 2016-08-10 13:25 GMT

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साईकोपेथ बताने बाले बयान का आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने समर्थन किया है. कुमार ने कहा है कि अब इस तरह की भाषा का प्रयोग राजनीती में आम बात हो गई है. यह बात कुमार ने एलजी नजीब जंग के एक टीवी को दिए गये साक्षात्कार के बाद दिल्ली के सीएम को मांफी मांगने की बात पर बोले है.


कुमार ने कहा देश के प्रधानमन्त्री एक मुख्यमंत्री को नक्सली, जंगली, 50 करोड़ की गर्ल फ्रैंड, लडकी सेट कर रहे है, आदि आदि बातें सार्वजनिक मंच से बोल सकते है, तो अरविन्द केजरीवाल भी पीएम को साईकोपेथ जैसे अन्य शब्द का इस्तेमाल करने का अधिकार है. इसमें जंग साहब को बीच में अपनी बात रखने का अधिकार नहीं है. जंग साहब तो दिल्ली के लाट साहब है, मोदी के नुमाइन्दे है. 


कुमार ने पुरे विश्वास के साथ कहा कि जंग साहब राजनीती करने का आपको इतना ही शौक है तो फिर पंजाब या गोवा विधानसभा चुनाव में केजरीवाल से दोदो हाथ कर लो नहीं तो गुजरात में भी हम आ रहे है बहां मौका आजमा लो फिर बात करते है.

Tags:    

Similar News