PM मोदी पर गुलाम नबी आज़ाद ने कसे तंज, कहा संसद में कश्मीर पर क्यों नहीं बोलते
नई दिल्ली: आज राज्यसभा में कश्मीर में जारी अशांति के मुद्दे पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान विपक्ष ने सरकार और पीएम मोदी को घेरा। नेता विपक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने मोदी पर तीखे तंज कसे। कहाँ पीएम संसद में मौजूद होने के बावजूद भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाहियों में भाग नहीं ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमने बार-बार मांग की है कि पीएम को कश्मीर और दलित जैसे मुद्दों पर संसद में बयान देना चाहिए। कश्मीर में हर कोई आतंकवाद का शिकार है। हम में से कई लोगों ने कश्मीर के आतंकवाद में अपने प्रियजनों को खो चुके हैं। आतकंवादी एक आतंकवादी होता है। वो किसी धर्म का नहीं होता। भले ही फिर वो कश्मीर का हो या पंजाब का। वहाँ सांप्रदायिकता और अलगाववाद के बीच एक अंतर है।
इस दौरान आजाद पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजयेपी के अंदाज का जिक्र करना भी नहीं भूले। आजाद ने कहा, कुछ चीज़ें थीं जो सिर्फ अटलजी के मुंह से ही अच्छी लगती थी। क्योंकि इंसान का कैरेक्टर भी उसी ढांचे का होना चहिए। वह कश्मीरियत, जम्हूरियत और इंसानियत उनके ही मुंह से अच्छी लगती थी। लेकिन दूसरे लोग जब बोलते हैं जो इन चीज़ों में विश्वास ही नहीं रखते तो बहुत अटपटा लगता है।
आजाद ने कहा कि हमने मांग की थी कि इस देश के प्रधानमंत्री खुद आएं। प्रधानमंत्री सही समय पर 10 बजे आते हैं, 6 बजे तक रहते हैं लेकिन इतने नज़दीक होकर भी दूर हैं। जब दलितों पर यहां बहस हुई तो प्रधानमंत्रीजी को हमने यहां नहीं देखा, बल्कि तेलंगाना से उनकी बात सुनी। हमारे प्रधानमंत्रीजी ने मध्य प्रदेश से कश्मीर की बात की, लेकिन हाउस में आकर बात नहीं की। मैं नहीं जानता कब से मध्य प्रदेश राजधानी बन गया है।। इस सब से अफ़सोस होता है।