'गैंग्स ऑफ सैफईपुर'.एक सशक्त देसी माफिया !

Update: 2016-07-03 03:14 GMT

लखनऊ

प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव पद पर रहते हुए सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने यूपी सरकार को  'गैंग्स ऑफ सैफई' की संज्ञा दे डाली. एक मशहूर हिन्दी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के पैटर्न पर 'गैंग्स ऑफ सैफईपुर' भी एक लाइव स्टोरी/शाखाएं उ.प्र. में सरकारी विभागों में चल रही है,जैसे 'गैंग ऑफ नोएडा शाखा','गैंग ऑफ एक्सप्रेसवे शाखा','गैंग ऑफ UPSIDC शाखा',और 'गैंग ऑफ लखनऊ व ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण शाखा', 'गैंग ऑफ बिजली विभाग','गैंग ऑफ सिंचाई व लघु सिंचाई विभाग','गैंग ऑफ पंचायती राज विभाग','गैंग ऑफ खनन माफिआ शाखा 'आदि-2

क्या लिखा है अपनी वाल पर 


.Full View


Tags:    

Similar News