लखनऊ: गया चरण दिनकर को बहुजन समाज पार्टी के विधायक दल का नेता सर्वसम्मति से चुना गया है। दिनकर बांदा से विधायक और पुराने मिशनरी नेता हैं। इस बारे में बसपा ने विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय को पत्र भेज कर दिनकर को नेता विरोधी दल चुनने के बावत अवगत करा दिया है।
शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती की मौजूदगी में पार्टी के सभी विधायकों और प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें गया चरण दिनकर को बसपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बारे में सहमति बनी।
दिनकर को नेता चुने जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजकर इस बारे में जानकारी दी गई। बाद में बसपा विधान मंडल के नए नेता गया चरण दिनकर दोपहर साढ़े तीन सभी विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष से मिलने के लिए पहुंचे। इससे पहले उन्हें नेता चुने जाने के बाद सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बधाई दी।