हाफिज सईद के दामाद ने रची थी पंपोर में CRPF पर हमले की साजिश

Update: 2016-06-28 06:04 GMT
नई दिल्ली : दक्षिण कश्मीर के पंपोर में 25 जून को हुए सीआरपीएफ काफिले हमले ने एक बार फिर से पाकिस्तान के नापाक इरादों को सामने लाकर रख दिया है क्योंकि, इस हमले का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद का दामाद खालिद वालिद है। इस हमले में खालिद वालिद ने हंजला अदनान और साजिद जाट के निर्देशों पर ही दोनों आतंकी काम कर रहे थे जिन्हें दक्षिण कश्मीर के लश्कर कमांडर स्थानीय मदद मुहैया करवा रहा था।


पोर शहर के गुजर रहा सीआरपीएफ का काफिला जैसे ही नम्बलाबल के पास पहुंचा, घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस आतंकी हमले को लेकर CRPF के DG दुर्गा प्रसाद से जानकारी ली और जांच के आदेश दिए हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, खुफिया एजेंसी के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि इस शनिवार को हुए आतंकी हमले में सीधा पाकिस्तान शामिल है। संयोगवश, पिछले साल 5 अगस्त को बीएसएफ काफिले पर हमला करने के दौरान जिंदा पकड़े गए मोहम्मद नावेद भी हंजला और साजिद के इशारों पर काम कर रहे थे। कश्मीर के रहनेवाले हंजला और साजिद कुछ साल पहले पाकिस्तान चले गए थे।

शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ आतंकी वारदातों और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हमले के लिए खालिद वालिद को तैयार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हम ऐसा मानते हैं कि वालिद जो कि लंबे समय तक जमात-उद-दावा के साथ जुड़ा रहा ह अब वो लश्कर-ए-तैयबा काम देख रहा है और इस काम के लिए वो लगातार निर्देश दे रहे है।

ऐसा कहा जा रहा है कि अबु कातिल जो कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अंदर लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी कैंप चलाता है उसी ने दोनों लश्कर आतंकियों को हमले का प्रशिक्षण देकर उसे तैयार किया और जम्मू-कश्मीर में उसके घुसने में मदद की। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी राजेंद्र कुमार ने कहा, 'यह निश्चितरूप से लश्कर-ए-तैयबा का हमला था। हमले का तरीका, उसके दावे और अब तक की जांच से यही साबित होता है।'
Tags:    

Similar News