हर्षउत्सव कार्यक्रम के दौरान गाँव के लोगों के बीच बीता वक़्त

Update: 2016-06-29 15:07 GMT

बिजनौर 

बिजनौर की जिलाधिकारी के नाम से कौन नहीं है परिचित. इस तेज तर्रार आईएएस अधिकारी ने जनता की बीच में अपनी एसी कार्य करने की क्षमता बनाई है जिसे पक्ष के नहीं विपक्षीय भी सहयोग करने को तत्पर रहते है. 


जिलाधिकारी बिजनौर बी चन्द्रकला ने स्वक्ष भारत अभियान के तहत खुले में शौच नहीं करने का अभियान चलाया है. जिसके तहत बिजनौर जिले में  ग्राम पंचायत खेड़की हेमराज में हर्षउत्सव कार्यक्रम के दौरान गाँव के लोगों के बीच मौजूद रही. ग्राम पंचायत खेड़की हेमराज बिजनौर जिले की पंचायत खुले में शौच मुक्त हो चुकी है. 

जिलाधिकारी का यह सराहनीय प्रयास का जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Tags:    

Similar News