आईजी रूल्स ने मथुरा काण्ड मे माना मंत्री शिवपाल यादव को दोषी, मचा हंगामा
आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने अपनी फेसबुक पर लिखा है की मेरे अनुमान से इस मथुरा काण्ड की घटना गलत पैसे को हासिल करने की हवस और अनैतिक राजनैतिक शह का ज्वलंत उदहारण है. मेरी समझ के अनुसार इस घटना के सबसे बड़े गुनाहगार मंत्री शिवपाल सिंह यादव हैं. जब तक दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी हम चेन से नहीं बैठेगें.